लोगों की जान लेने बेंगलुरु में दौड़े यमराज जी
यमराज के रूप में पुलिसकर्मी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी ट्रैफिक अवेयरनेस के टैग के साथ वायरल हो रही हैं. फोटोः ट्विटर
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने ये भी कहा कि इसके अलावा हमने ‘यम’ नामक चरित्र के इस्तेमाल का विचार किया ताकि लोगों में यह संदेश फैला सकें कि अगर उन्होंने यातायात नियमों का पालन नहीं किया तो यमराज उनके घर आ जायेगा. फोटोः ट्विटर
उन्होंने कहा कि हमलोग स्कूल कॉलेजों में भाषण और नुक्कड़ नाटक जैसे कई कार्यक्रमों को करने वाले हैं. फोटोः ट्विटर
मृत्यु के देवता गदाधारी ‘यमराज’ का रूप धरकर पारंपरिक सुनहरे पोशाक में एक पुलिसकर्मी बेंगलुरु टाउन हॉल के निकट मोटरचालकों को रोककर उन्हें यह चेतावनी देता दिखा कि अगर उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन किया तो वह उनके घर आयेगा. फोटोः ट्विटर
इतना ही नहीं, आरजे माधुरी ने यमराज के साथ एक छोटा सा नाटक करते हुए बिना हेल्मेट की अपनी एक वीडियो भी जनवरी में पोस्ट की थी. फोटोः इंस्टा ग्राम
यातायात पुलिस उपायुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि हमलोग जुलाई को सड़क सुरक्षा माह के तौर मना रहे हैं. फोटोः पीटीआई
हलासुरु गेट यातायात पुलिस ने लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिये ‘यमराज’ को अपना ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है , ताकि लोगों में यह संदेश जाये कि अगर वे हेलमेट के बगैर, लापरवाही से वाहन चलाते हैं या यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं तो यह उनके जीवन के लिये खतरनाक हो सकता है. फोटोः पीटीआई
बताते चलें 25 जनवरी को नागपुर में भी यमराज को ट्रैफिक पुलिस के दूत के रूप में ऐसे ही प्रजेंट किया गया था. फोटोः इंस्टाग्राम
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -