IN PICS: इलाहाबाद के सियासी अखाड़े में राहुल-अखिलेश और अमित शाह का शक्ति प्रदर्शन
यूपी में चौथे चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन था. उससे पहले आज इलाहाबाद में दिग्गज रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन हुए हैं. इलाहाबाद में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अल्लापुर से घंटाघर तक रोड शो किये हैं तो यूपी के सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी आनंद भवन से गोल पार्क तक रोड शो किये हैं. दोनों ही रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी. आगे की स्लाइड्स में देखें दोनों के रोड़ शो में उमड़े जनसैलाब की तस्वीरें...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि इलाहाबाद में 23 फरवरी को मतदान है. यूपी में चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर आज थम गया. चौथे चरण में बुंदेलखण्ड क्षेत्र के कई जिलों समेत 12 जिलों की 53 सीटों के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम गया.
फोटो क्रेडिट- सुधांशु केसरवानी
फोटो क्रेडिट- सुधांशु केसरवानी
फोटो क्रेडिट- सुधांशु केसरवानी
चौथे चरण में कुल 680 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इलाहाबाद उत्तरी सीट पर सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, खागा(फतेहपुर), मंझनपुर(कौशाम्बी) और कुंडा(प्रतापगढ़) में सबसे कम छह-छह उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के साथ-साथ प्रतापगढ़, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और फतेहपुर जिलों की 53 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होगा.
साल 2012 में चौथे चरण में इन 53 सीटों पर हुए चुनाव में सपा को 24 सीटों पर सफलता प्राप्त हुई थी. इसके अलावा बसपा ने 15, कांग्रेस ने छह, बीजेपी ने पांच और पीस पार्टी ने तीन सीटें जीती थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -