खराब प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर ट्रोल हुए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा के नाम से बने एक पेज ने लिखा, 'जब उदय चोपड़ा बिना एक्टिंग के धूम सीरीज़ में परमानेंट है, तो फिर रोहित के टेस्ट टीम में होने पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजनक देसाई नाम के ट्विटर पेज से लिखा गया, अगर मुझे 4 पारियां खेलने को मिल जाएं तो मैं रोहित से ज्यादा स्ट्राइक रेट से ज्यादा रन बना दूंगा.'
एक पेज ने लिखा, 'रोहित दो कंडीशन्स में तीसरा टेस्ट खेल सकते हैं. अगर रोहित दूसरी इनिंग में मैच विनिंग पारी खेल दे या फिर वो कह दें कि तीसरा टेस्ट मेरे करियर का आखिरी टेस्ट मैच है.'
रोहित ने पहली पारी में उस समय अपना विकेट गंवा दिया, जब भारतीय टीम नाज़ुक स्थिती में थी.
रोहित ने पहली पारी में महज़ 10 रन बनाए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया.
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम के 336 रनों के जवाब में भारतीय टीम दूसरे दिन की समाप्ती पर 183/5 विकेट गंवाकर खेल रही है.
लेकिन कप्तान कोहली ने इस मुकाबले में एक बार फिर से रोहित शर्मा पर भरोसा जताया था जो कि गलत होता नज़र आ रहा है.
टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाना या बढ़त हासिल करने का पूरा जिम्मा अब मैदान पर बल्लेबाज़ी कर रहे कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के कंधो पर है.
26 सालों का सूखा खत्म करने के इरादे से दक्षिण अफ्रीका पहुंची भारतीय टीम की आखिरी उम्मीदें अब सेंचुरियन में जारी टेस्ट पर टिकी हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -