शाही रिसेप्शन: जानिए- इसमें कितने खास मेहमान हुए शरीक, कितने लाख का काटा गया केक
खास बात ये है कि मेन्यू शाही घराने की वेबसाइट पर पहले ही डाल दी गई थी. (तस्वीर-एपी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबताया जा रहा है कि इस शाही रिसेप्शन में 45 लाख का केक काटा गया. (तस्वीर-एपी)
शाही रिसेप्शन में दुनियाभर के 600 खास मेहमान हिस्सा लिया. (तस्वीर-एपी)
इस शाही रिसेप्शन का आयोजन प्रिंस के पिता की ओर से लंदन के विंडसर कासल में किया गया. (तस्वीर-एपी)
शाही रिसेप्शन में दुनियाभर के 600 खास मेहमान हिस्सा लिया. (तस्वीर-एपी)
ब्रिटेन की इस शाही रिसेप्शन में भी जमकर पैसा लुटाया गया है. आपको बता दें कि प्रिंस हैरी की शादी में करीब 300 करोड़ रुयए खर्च किए गए हैं. (तस्वीर-एपी)
इस रिसेप्शन को ग्रैंड रिसेप्शन बनाने के लिए खाने पीने का जबर्दस्त इंतजाम किया गया था. केक, ड्रिंक के साथ दुनियभर के फूड आइटम्स इस शाही रिसेप्शन में परोसे गए थे. (तस्वीर-एपी)
पूरी दुनिया ने प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शाही शादी के नजारे देखे, अब लोग ये जानना चाह रहे हैं कि उनके रिसेप्शन में क्या कुछ खास रहा तो तस्वीरें की जुबानी जानिए शाही खानदान के इस चिराग का रिसेप्शन कैसा रहा, क्या खात इंतजाम किए गए. (तस्वीर-एपी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -