तलाकशुदा है ब्रिटेन के खानदान की होने वाली दूसरी बहू! जानिए, मेगन मर्केल से जुड़ी ये खास बातें
हम बात करें प्रिंस हैरी की तो बता दें कि प्रिंस ने लंदन में ही अपनी पढ़ाई पूरी की है. रॉयल परिवार से आने के बावजूद भी प्रिंस ने मिलिट्री करियर चुनना पसंद किया. अब वो ब्रिटिश आर्मी में सर्विस करते हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखास बात है कि प्रिंस हैरी से मेगन मर्केल की ये दूसरी शादी है. बता दें कि मेगन एक तलाकशुदा होने के अलावा अमेरिकी-अफ्रीकी नस्ल की है.(तस्वीर-इंस्टाग्राम)
एक्ट्रेस मेगन और प्रिंस हैरी जुलाई 2016 तक कुछ कपल मित्र के साथ मिलते रहे फिर दोनों के बीच डेटिंग का सिलसिला शुरू हुआ. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
ब्रिटेन के शाही परिवार में आज शहनाई बजने जा रही है. महारानी एलिजाबेथ दूसरे पोते प्रिंस हैरी की शादी होने जा रही है. हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल मेगन शाही परिवार की दूसरी बहू होंगी. इस गैलरी के जरिए हम आपको बताने जा रहे है मेगन और प्रिंस के बारे में कुछ अहम बातें...(तस्वीर-इंस्टाग्राम)
मेगन मार्कले ने वैनिटी फेयर को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी और हैरी की पहली मुलाकात अफ़्रीका में हुई, यही दोनों की लव स्टोरी का सबसे बड़ा रोमांटिक पल था. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
मेगन मार्कल हॉलीवुड स्टार हैं. उनका पूरा नाम राशेल मेगन मार्कल है. उन्होंने अमेरिकी टेलीवीजन की दुनिया में लंबा वक्त बिताया है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
शाही घराने की दूसरी बहू बनने जा रही मेगन कई मायनों में दूसरे से अलग है. एक्ट्रेस मेगन सिर्फ हॉलीवुड की कलाकार ही नहीं है बल्कि वो एक अमेरिकी भी हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
शाही परिवार में यह पहला ऐसा मौका नहीं है जब कोई तलाकशुदा महिला की शादी शाही खानदान में हो रही है. इससे पहले 1936 में किंग एडवर्ड अष्टम ने वालिस सिम्पसन से शादी की थी जो एक तलाकशुदा महिला थीं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -