Bigg Boss 14 की 'लड़ाकू क्वीन' हैं रुबीना दिलैक, इन मुद्दो पर मचाया था बवाल
बिग बॉस का सीजन 14 शुरुआत से ही काफी चर्चाओं में रहा है. शो के सभी कंटेस्टेंट्स बाहर बैठी जनता को एंटरटेन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिग बॉस हाउस में आते ही रुबीना रिजेक्ट हो गई थीं. जिसकी वजह से उन्हें बिना किसी लग्जरी के गार्डन एरिया में रहना पड़ा था.
रुबीना दिलैक बिना किसी डर अपने दिल की बात सामने रखती हैं. आपको बताते है रुबीना के बिग बॉस में दिए उन बयानों के बारे में जिनपर विवाद हुआ.
रुबीना दिलैक ने बिग बॉस पर फेवर करने का आरोप लगाया है. इसमें निक्की तंबोली, एजाज खान, पवित्रा पुनिया समेत उनके ग्रुप के लोग शामिल हैं.
रुबीना ने खुलेआम ये बात कही कि बिग बॉस उन्हीं को फेवर करेंगे या उनके हक में फैसला देंगे जो शो को टीआरपी देंगे.
वहीं सलमान खान ने मस्ती में रुबीना के पति अभिनव को सामने बुलाया था. ये बात रुबीना को अच्छी नहीं लगी तो रुबीना ने कंफेशन रूम में जाकर बिग बॉस से इसकी शिकायत की.
रुबीना ने बिग बॉस पर उन्हें नेशनल टीवी पर खराब दिखाने का आरोप लगाया था. इसके बाद बिग बॉस ने रुबीना की जमकर फटकार लगाई थी.
यहां तक की रुबीना ने शो छोड़ने तक की बात कह दी थी. बाद में उनके पति अभिनव के समझाने के बाद रुबीना मानीं.
एक टास्क में निक्की और रुबीना में से घरवालों को बताना था कि किसके दिमाग में ज्यादा कचरा है. रुबीना ने ये टास्क करने से साफ मना कर दिया था. वे बगावत पर उतर आई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -