36 के मनीष और 18 की बालिक वधू अविका गौर के बीच कुछ तो है!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेखें दोनों की और वैसी इंस्टाग्राम तस्वीरें जो इनके अफेयर की अफवाहों को बल देती हैं-
लगता तो यही है कि ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री का असर ऑफ स्क्रीन लाइफ पर भी रहा है और इन अफवाहों को उनकी इंस्टा पर शेयर की गईं तस्वीरें भी बल देती हैं.
उनके बारे में इस तरह की बातें करने वाले उन्हें उनसे दुगनी उम्र (36 साल) वाले मनीष रायसिंघानी से जोड़ते आए हैं. ऐसी अफवाहों को लेकर ये सवाल तो उठता ही है कि क्या दोनों के बीच कुछ चल रहा है.
असल ज़िंदगी में अविका गौर के नाम से जाने-जाने वाली आनंदी को ससुराल सिमर का की वजह से बहुत लोगों का प्यार हासिल है. लेकिन अब लोग उनके टीवी कैरेटर्स के अलावा उनकी निजी ज़िंदगी के बारे में भी बात करने लगे हैं.
आपको बता दें कि आपकी बालिका वधू आनंदी 18 साल की हैं. शायद इसलिए कहते हैं कि समय कब निकल जाए पता भी नहीं चलता.
उन्होंने टीवी में अपना करियर 8 साल पहले शुरू किया था. बताने की ज़रूरत नहीं कि अब वे इंडियन टेलिविजन के टॉप चेहरों में शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -