फीफा वर्ल्ड कप देखने के दौरान अपने मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को यूं बचाएं हैक होने से
बीते सप्ताह इंग्लैंड की फुटबॉल टीम को GCHQ नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर की तरफ से सिक्योरिटी गाइडलाइंस दी गई हैं. ये चेतावनी उसके बाद ही जारी की गई है. साथ ही टीम को ये भी बताया गया कि अपने कीमती सामान को कैसे होटल रूम में सुरक्षित रखें, इसकी भी गाइडलाइन जारी की गई थी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप चाहे तो कोई नई डिवाइस लेकर जा सकते हैं. जब डिवाइस आपके इस्तेमाल में ना आए तो आप उसकी बैटरी निकाल कर रख दें.फोटोः गूगल फ्री इमेज
गाइडलाइंस में कहा गया कि अगर आप मोबाइल फोन, लैपटॉप, पीडीए या कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ लेकर जा रहे हैं तो ये सुनिश्चित कर लें कि डिवाइस में किसी तरह की फोटो या कोई डॉक्यूमेंट ना हो. आपकी कोई पहवान या आईडी इंर्फोमेशन ना हो. फोटोः गूगल फ्री इमेज
एफबीआई एजेंट और डायरेक्टर ऑफ द यूएस नेशनल कंट्रीइंटेलिजेंस और सिक्योरिटी सेंटर के विलियम इवानिना ने रॉयटर्स को स्टेटमेंट देते हुए चेतावनी दी है कि वर्ल्ड कप ट्रैवलर्स जो ये सोच रहे हैं कि उनका फोन कोई क्यों हैक करेगा? वे भी हैकर्स के टारगेट पर हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
रशिया के टूअर ऑपरेटर एसोसिएशन के मुताबिक, इस साल 4 लाख से अधिक की फैंस के रशिया में होने वाले 31 दिन के टूर्नामेंट के लिए ट्रैवल करने की उम्मीद है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इतना ही नहीं, रशिया में अपने फोन को होटल या पब्लिक वॉय-फाई से कनेक्ट करने से बचें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इंटेलिजेंस एंजेंसी के मुताबिक, टूर्नामेंट में ले जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रशियन एजेंट्स और साइबर क्रिमिनल्स द्वारा आसानी से हैक हो सकती हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ब्रिटेन की इलेक्ट्रॉनिक एजेंसी GCHQ और एफबीआई का कहना है कि आप ऐसा फोन लेकर जाएं जिसे हैक ना किया जा सके और आपकी सिक्योरिटी भी बरकरार रहे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
टॉप कंट्रीइंटेलिजेंस के अधिकारियों ने ये सलाह दी है कि वर्ल्ड कप देखने अगर आप रशिया जा रहे हैं तो अपना मोबाइल फोन घर पर छोडकर जाएं. साइबर क्रिमिनल्स और स्पाई आपका मोबाइल हैक कर सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -