U19 WC: पाकिस्तान पर जीत के बाद सचिन से सहवाग तक सबने दी बधाई
विस्फोटक वीरेंदर सहवाग ने कहा, 'निर्दयी प्रदर्शन...लड़कों की शानदार जीत, पाकिस्तान को बुरी तरह से मैच से बाहर किया. फाइनल के लिए शुभकामनाएं.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरभजन सिंह ने भी ट्वीट कर कहा, 'भारत-पाकिस्तान अंडर-19 मुकाबले में हमारे शुबमन गिल ने बेहतरीन शतक लगाया, गर्व है. ऐसे ही प्रदर्शन करते रहो, कप जीतकर आना. राहुल द्रविड़ शानदार.'
मोहम्मद कैफ ने लिखा, 'शुबमन गिल के बेहतरीन शतक के बाद इशान पोरेल की धमाकेदार गेंदबाज़ी. हमारा भविष्य सुरक्षित हाथों में है.'
दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी भारतीय टीम की जीत पर अपना बधाई संदेश भेजा और कहा, 'दबदबे के साथ खेल के हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन, फाइनल के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शुबमन गिल के नाबाद 104 रनों की मदद से पाकिस्तान के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की टीम किसी भी क्षण मुकाबले में नज़र नहीं आई और महज़ 69 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई.
इस जीत के बाद टीम इंडिया के कई दिग्गज़ों ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में दमदार प्रदर्शन कर रही अंडर-19 टीम को बधाई संदेश दिए.
वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, 'अंडर-19 टीम का शानदार प्रदर्शन, खासकर फील्डिंग से बहुत इम्प्रेस हूं जिसने पाकिस्तानी टीम को मुकाबले में वापसी का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया. फाइनल के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'
शुबमन गिल के रिकॉर्ड आतिशी शतक और इशांत पोरेल के शानदार स्पेल की मदद से पाकिस्तान को 203 रनों के बड़े अंतर से हराकर भारत अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में पहुंच गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -