सलमान को पांच साल की जेल: फैंस में मातम, ट्रोल्स की हुई बल्ले-बल्ले
जोधपुर की सीजेएम अदालत ने 20 साल पुराने कांकाणी गांव में काले हिरण के शिकार के मामले में सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान को आज दोषी करार दिया. इसके बाद कुछ देर तक बहस हुई और फिर अदालत ने उन्हें पांच जेल की सजा सुनाई. इसके साथ ही उन पर 10 हज़ार जुर्माना भी लगाया गया. सलमान खान को जोधुपर सेंट्रल जेल ले जाया गया है. अब आज की रात सलमान खान को सेंट्रल जेल में ही बितानी होगी. आज सेशंस कोर्ट में इस मामले की सुनवाई नहीं होगी. इस फैसले से भले ही सलमान के फैंस के बीच भारी निराशा हो लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोल्स की तो बल्ले-बल्ले हो गई है और वो इस फैसले पर जमकर चुटकी ले रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस यूज़र का कहना है कि सलमान को मिली सज़ा के बाद ब्लैक बक की फैमिली कुछ इस तरह से सेलिब्रेट कर रही है.
इस यूज़र का कहना है कि मामले में सज़ा मिलने के बाद सलमान का अगला पता भायंदर होगा.
वहीं एक और यूज़र ने लिखा है कि विवेक ओबेरॉय ने जोधपुर कोर्ट के जज को ये थाली भेजी है.
वहीं गेम ऑफ थ्रोन्स के एक कैरेक्टर के नाम से बनाए गए हैंडल क्वीन ऑफ विंटरफेल ने ट्वीट किया कि सज़ा के बाद सलमान के ड्राइवर की यही प्रतिक्रिया होगी.
सर जडेजा नाम के एक हैंडल ने लिखा- इस बात के साफ सबूत हैं कि हिरण ने आत्महत्या की थी, बावजूद इसके सलमान को सज़ा दी गई. हम मामले में न्याय की उम्मीद करते हैं.
द लाइंग लामा ने लिखा है कि सलमान को सज़ा मिलने में लगे इतने लंबे वक्त के बाद उन्हें इस बात का इंतज़ार है कि उन्हें बेल देने में कोर्ट कितना कम समय लगाता है.
पीएचडी इन बकचोदी नाम के एक हैंडल ने दो तस्वीरों के सहारे इस फैसले के मज़े लिए हैं. इसमें इस यूज़र ने फैसले के उस पार्ट का इस्तेमाल किया है जिसमें सलमान के अलावा बाकियों बरी कर दिया गया.
वहीं अपने गज़ब के सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर Rofl गांधी ने लिखा है कि इस सज़ा के बारे में सुनकर आसाराम कहेंगे कि मेरा करण आ गया.
अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर रमेश श्रीवत्स ने लिखा है कि सलमान को मिली इस सज़ा के साथ ही ब्लैक बक (काले हिरण) के नाती-पोतों को मिला न्याय.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -