Bigg Boss 14 वीकेंड के वार में सलमान खान ने लगाई रुबीना-अभिनव की क्लास, कहा- शो में ध्यान दो
आपस में कंपटीशन है आप लोगों का ना कि बिग बॉस के साथ. कहीं ना कहीं आपके दिमाग में ये बात किसने डाली है कि बिग बॉस बायस्ड है, और उन्हें फेवर करते हैं जो रेटिंग लाते हैं, ऐसा कुछ भी नहीं है'.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिग बॉस 14 वीकेंड के वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई. इसी बीच एक कॉलर ने रुबीना दिलैक से बात की जिसमें वो कहती हैं- 'जीतेंगे वही जिसकी तरफ फुटेज का पलड़ा भारी है'.
रुबीना की ये सुनकर सलमान ने उन्हें और अभिनव को समझाने की कोशिश की और कहा कि 'आप रूल्स के अंदर इतना घुस जाते हो कि बेसिक गेम भूल जाते हो.
बाल की खाल निकालने में इतने बिजी हो जाते हो कि टास्क ठीक से खेलना छोड़ देते हो. तो बिग बॉस पर आरोप लगाना बंद करो और टास्क को शिद्दत, सही स्पिरिट में खेलो.
सलमान ने पहले भी उन्हें काफी कुछ सुनाया था. इसके अलावा 'सामान' वाली बात पर जब रुबीना नाराज हो गई थीं तब सलमान ने उन्हें एक बार फिर अपने तरीके से समझाने की कोशिश की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -