सबसे ज्यादा टैक्स देने में भी बॉलीवुड के 'सुल्तान' बने सलमान!
कपिल शर्मा के बाद इस लिस्ट में अगला नाम रणबीर कपूर का है. रणबीर ने वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 16.5 करोड़ रुपए टैक्स के रूप में जमा किए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन दिनों विवादों में चल रहे कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा ने आंकड़ों के अनुसार 23.9 करोड़ रुपए टैक्स के रूप में जमा किए हैं. आपको बता दें कि पिछले साल कपिल ने सात करोड़ रुपए टैक्स के रूप में अदा किए थे.
इस लिस्ट में तीसरा नाम बॉलीवुड अभिनेता रीतिक रोशन का हैं जिन्होंने वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 25.5 करोड़ रुपए का टैक्स जमा किया है. रीतिक की इस साल रिलीज हुई फिल्म काबिल ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है.
साल 2016 में तीन हिट फिल्में देने वाले अक्षय कुमार ने 29.5 करोड़ रुपए का भुगतान टैक्स के रूप में किया है. आपको बता दें कि पिछले साल अक्षय की तीन फिल्मों ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी.
बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान सबसे ज्यादा एडवांस टैक्स देने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटी बन गए हैं. वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आकड़ों के अनुसार सलमान ने 44.5 करोड़ रुपए टैक्स के रूप में जमा किए हैं. हाल ही में विवादों में चल रहे कपिल शर्मा बॉलीवुड सेलिब्रिटिज में सबसे ज्यादा टैक्स पेय करने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे हैं. आगे की स्लाइड्स में जानें वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान सबसे ज्यादा टैक्स पेय करने वाली बॉलीवुड सेलिब्रिटिज के बारे में...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -