IN PICS: यूपी की सड़कों पर स्कूटर चलाते दिखे सुपरस्टार सलमान खान!
खबरों की मानें तो बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग इस महीने तक पूरी होने वाली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि फिल्म में अनुष्का शर्मा लीड रोल में हैं.
आपको बता दें कि फिल्म में सलमान पहलवान की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अपना वजन बढ़ाया है.
जबकि यह फिल्म सुल्तान अली खान (सलमान) नामक एक पहलवान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पेशेवर और निजी जीवन की समस्याओं से जूझ रहा है.
खबरों के मुताबिक यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म की शूटिंग मुजफ्फरनगर के मोरना क्षेत्र के आसपास होगी.
एक लड़की ने लिखा, ‘‘सलमान खान के प्रशंसक कैसे हो सकते हैं? मैं यह जानने के लिए बहुत उत्सुक हूं. अगर इस बयान के बाद भी उनके महिला प्रशंसकों की संख्या में कोई कमी नहीं होती है तो फिर मैं इस दुनिया को लेकर भयभीत हूं.‘‘
अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित 'सुल्तान' यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है और इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं.
आपको बता दें कि सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों यूपी के मुजफ्फरनगर में अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग कर रहे हैं.
जी हां! यूपी के मुजफ्फरनगर की सड़कों पर स्कूटर चला रहे ये और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ही हैं.
बॉलीवुड के 'दबंग' सुपरस्टार सलमान खान आज यानी गुरुवार को यूपी की सड़कों पर स्कूटर चलाते देखें गए. जानें क्या है पूरा मामला?
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -