IN PICS: सलमान के रेप पीड़िता’ की तरह महसूस करने वाले बयान पर जानें क्या कहा भाजपा नेता ने!
सलमान ने कहा, ‘‘उन छह घंटों की शूटिंग के दौरान, मुझे भारी वजन वाले व्यक्ति को उठाना पड़ता था. यह करना मेरे लिए बहुत मुश्किल था क्योंकि अगर मुझे किसी को उठाना होता था तो, मुझे उसी 120 किलोग्राम के वजन वाले व्यक्ति को 10 अलग तरह के तरीकों से कई बार उठाना पड़ता था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App50 साल के सलमान को कुश्ती पर आधारित फिल्म ‘‘सुल्तान’’ के लिए कठिन ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी. उन्होने ऑनलाइन मनोरंजन पोर्टल स्पॉटबॉय को दिये गये साक्षात्कार में कथित तौर पर कहा है कि फिल्म ‘‘सुल्तान’’ के दृश्य की थका देने वाली शूटिंग करने के बाद उन्होंने एक ‘‘बालात्कार पीड़िता’’ की तरह महसूस किया.
सूपरस्टार सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कथित तौर पर कहा है कि फिल्म ‘‘सुल्तान’’ के दृश्य की कठोर और थकाउ शूटिंग के बाद उन्होंने एक ‘‘बलात्कार पीड़िता’’ की तरह महसूस किया. उनके इस बयान के बाद उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. आगे की स्लाइड्स में जानें क्या है पूरा विवाद!
उन्होंने कहा, ‘‘रिंग में होने वाली असली लड़ाई के दौरान इस तरह के कार्य को बहुत बार दोहराया नहीं जाता है. जब मैं शुटिंग के बाद रिंग से बाहर आता था, तब मैं एक बलात्कार पीड़िता की तरह महसूस करता था. मैं सीधी तरह से खड़े होकर नहीं चल सकता था. मैं खाना खाता था और फिर सीधे ट्रेनिंग के लिए चला जाता था. ट्रेनिंग नहीं रोक सकता था.’’
इस फिल्म के निर्देशक अभी तक तय नहीं हो पाए हैं.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘जैसा मैं सलमान खान के बारे में जानती हूं, वह महिलाओं का सम्मान करते हैं इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.’’ एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘‘सलमान खान ने फिल्म सुल्तान के दृश्य की शूटिंग के बाद एक बलात्कार पीड़िता की तरह महसूस किया. उनका यह बयान बहुत बेतुका है.’’ एक अन्य ट्विटर उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘‘सलमान खान किसी ऐसे व्यक्ति की तरह है जिन्हें शब्दों की शक्ति का एहसास नहीं है.’’
एक लड़की ने लिखा, ‘‘सलमान खान के प्रशंसक कैसे हो सकते हैं? मैं यह जानने के लिए बहुत उत्सुक हूं. अगर इस बयान के बाद भी उनके महिला प्रशंसकों की संख्या में कोई कमी नहीं होती है तो फिर मैं इस दुनिया को लेकर भयभीत हूं.‘‘
सलमान के इस बयान की कड़ी आलोचना हो रही है. कई लोगों ने उनके इस बयान को लेकर उन्हें ट्वीटर पर घेरा. डिजाइनर और बीजेपी प्रवक्ता शायना एनसी ने सलमान खान को इस बयान को लेकर माफी मांगने के लिए कहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -