सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी A 7.0 टैब, इससे टैबलेट बजार में मचेगा धमाल
इस डिवाइस में 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस 4G एफिशिएंट टैबलेट में एचडी डिस्प्ले है और 4,000 एमएएच की भारी भरकम बैटरी लगी है, जो 9 घंटे का वीडियो प्लैबैक टाइम देती है.
कंपनी ने कहा, इस डिवाइस को जियो के साथ यूज करने पर और 24 महीनों तक 299 रुपये का जियो प्लान लेने पर आपके जियो मनी खाते में 2,000 रुपये का एक्सक्लूसिव कैशबैक मिलेगा.
यह डिवाइस रिटेल स्टोर पर 5 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
2017 में अपने प्रदर्शन से उत्साहित होकर, दक्षिण कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी किफायती टैबलेट के साथ बाजार में गैलेक्सी टैब ए 7.0 से कदम रखेगी, जिसकी कीमत 9,500 रुपये होगी और यह गोल किनारों और 'गैर-फिसलन' पैटर्न से लैस होगा.
सैमसंग इंडिया के डायरेक्टर (मोबाइल कारोबार) विशाल कौल ने कहा, 2017 टैबलेट इंडस्ट्री के लिए नेगेटिव ग्रोथ रेट वाला साल रहा. हालांकि, हमने एक ब्रांड के तौर पर 2016 की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया और हमारी वृद्धि दर दो अंकों में रही.
हाल ही में कंपनी के तरफ से जारी एक बायान में कहा गया है कि कंपनी इस साल किफायती टैबलेट लांच करेगी. इससे अनुमान है कि टैबलेट इंडस्ट्री में एक बार फिर तेजी देखने को मिलेगी.
भारत में टैबलेट की बिक्री में लगातार गिरावट जारी है. ऐसे में सैमसंग इंडिया ने इस सेग्मेंट में तेजी लाने की अपनी मंशा जाहिर की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -