Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: कैंसर के इलाज के लिए कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे संजय दत्त, पल-पल ख्याल रखती दिखीं पत्नी मान्यता दत्त
फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त अपना इलाज कराने के किए आज मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हो गये. संजय दत्त के फेफड़ों का कैंसर एडवांस्ड स्टेज में पहुंच गया है. (Photo Credit: Manav Manglani)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिलहाल कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी ने संजय दत्त के इलाज को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है और न ही ये बताया है कि वो कब तक इस अस्पताल में अपना इलाज करायेंगे. (Photo Credit: Manav Manglani)
मगर इस रविवार को लीलावती अस्पताल में संजय दत्त के इलाज से जुड़े एक डॉक्टर ने एबीपी न्यूज़ को बताया था कि संजय फिलहाल विदेश न जाकर मुम्बई में ही अपना इलाज करवा सकते हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
मुम्बई बम धमाकों में एक सजायाफ्ता मुजरिम होने के नाते अगर उन्हें अमेरिका में इलाज कराने की अनुमति नहीं मिली तो वो सिंगापुर में अपना इलाज कराने के लिए जा सकते हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि इस बात की चर्चा जोरों पर थी संजय दत्त अपना इलाज कराने के लिए अमेरिका जाना चाहते हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)]
उस वक्त संजय दत्त काफी शांत नजर आ रहे थे और जाते जाते उन्होंने वहां इकट्ठा फोटोग्राफरों को विक्टरी का साइन दिखाते हुए अपने लिए दुआ करने की बात भी कही. (Photo Credit: Manav Manglani)
गौरतलब है कि आज शाम तकरीबन 7.00 बजे संजय दत्त बांद्रा के इम्पीरियल हाइट बिल्डिंग से अस्पताल में भर्ती होने के लिए नीचे उतरे, तो उन्हें बाय बाय कहने के लिए उनकी पत्नी मान्यता दत्त, उनकी दोनों बहनें - प्रिया दत्त, नम्रता दत्त भी नजर आईं और साथ ही उनके कुछ करीबी भी नजर आए. (Photo Credit: Manav Manglani)
शाम को 5.15 बजे संजय दत्त को लीलावती से अपने घर के लिए रवाना हो गये थे. (Photo Credit: Manav Manglani)
संजय दत्त इस शनिवार यानि 15 अगस्त को टेस्ट कराने के लिए इसी अंबानी अस्पताल में देखे गये थे, तो इसके एक दिन बाद यानि रविवार को संजय दत्त सुबह से मुम्बई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, जहां पर उनपर कई तरह के टेस्ट किये गये. (Photo Credit: Manav Manglani)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -