बर्थडे स्पेशल: 58 के हुए संजय दत्त, मान्यता से 'भूमि' तक...जानें कैसा रहा उनका सफर
संजय के जीवन में चार चांद लगाने वाली मान्यता हाल ही में यूरोप में ट्रिप मनाने गई थीं. उन्होंने इस ट्रिप की तस्वीरों से अपनी इंस्टा टाइमलाइन को पाट दिया. यहां से आगे की स्लाइड्स में देखें मान्यता की ट्रिप की तस्वीरें जिसमें आपको नज़र आएंगे उनके बेटे शहरान और बेटी इकरा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2008 में संजय ने मान्यता से शादी की. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं. संजय की ये शादी उनके निजी जीवन में सबसे सफल रिश्ता साबित हुई है. उनके जेल की सज़ा के दौरान भी मान्यता उनके लिए ढाल बनकर खड़ी रहीं.
पहली शादी से संजय को एक बेटी हुई जिसका नाम त्रिशाला दत्त है. त्रिशाला का जन्म 1998 में हुआ था. पब्लिक लाइफ में वे इंस्टा जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं लेकिन उनका ये अकाउंट भी प्राइवेट है.
वहीं उनका शादी-शुदा जीवन भी स्थायी नहीं रहा. उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा साल 1996 में दुनिया को अलविदा कह गईं. इसके बाद उन्होंने रिया पिल्लई के साथ शादी की लेकिन ये शादी भी 6-7 साल तक ही टिक पाई और फिर दोनों का तलाक हो गया.
ऐसा नहीं है कि ज़िंदगी का हर दौर उनके लिए अच्छा रहा है. 1993 के मुंबई धमाकों के दोषी से गैरकानूनी हथियार लेने के लिए उन्हें पांच साल जेल की सज़ा काटनी पड़ी.
नाम, साजन, मुन्ना भाई एमबीबीएम और वास्तव उन फिल्मों के नाम है जिनमें संजय की मौजूदगी ने उन्हें हिंदी सिनेमा में अमर कर दिया. साथ ही हिंदी सिनेमा को भी ऐसी फिल्में मिली जिससे बॉलीवुड का कद काफी बढ़ गया.
आज आए इस पोस्टर के पहले संजय की आने वाली इस फिल्म का ये पोस्टर रिलीज़ किया गया था. फिल्म के डायरेक्टर उमंग कुमार का कहना है कि संजय दत्त के लिए फिल्म डायरेक्ट करना उनके लिए सम्मान की बात है.
संजय की मौजूदगी अब भी उतनी ही पुख्ता है. ये कहने के पीछे की वजह है उनकी आने वाली फिल्म भूमि का ये लेटेस्ट पोस्टर.
हिंदी सिनेमा में आप संजय की मौजूदगी और असर का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने 120 से भी ज़्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है.
बॉलीवुड के दिग्गज अदाकार संजय दत्त का आज जन्मदिन है. इसी के साथ वे 58 साल के हो गए. इस मौके पर उनकी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर पोस्ट करके बधाई दी है. मान्यता लिखती हैं- मेरे प्यार, तुम्हारे साथ होने पर ज़िंदगी की सारी परेशानियां खत्म हो जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -