गांव की गोरी से कैसे ग्लैमरस बेब बनी Sapna Chaudhary, तस्वीरों में देखिए उनके KILLER LOOKS
फैन्स सपना के हर अंदाज़ के कायल हैं. चाहे ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न, सपना हर तरह के आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत लगती हैं, (pic credit: instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसपना के सिर से पिता का साया तभी उठ गया था जब वह 18 साल की थीं. उनके पिता काफी समय से बीमार थे. वह एक सरकारी कर्मचारी थे.(pic credit: instagram)
हरियाणवी सिंगर और बिग बॉस 11 की पूर्व कंटेस्टेंट सपना चौधरी का सिर्फ नाम ही काफी है. सपना अपने जबरदस्त डांस से फैन्स के दिल पर इस कदर छाई हुई हैं कि उनके क्या कहने. गांव में पैदा हुई सपना की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी कमाल है. गांव की गोरी से ग्लैमरस बेब बनने का उन्होंने लंबा सफर तय किया है. चलिए नज़र डालते हैं उनके बेहतरीन लुक्स पर...(pic credit: instagram)
सपना शुरुआत में एक ऑर्केस्ट्रा में गाने लगी थीं. इसके बाद वह स्टेज पर परफॉर्म करने लग गईं. स्टेज से शुरू हुआ सफर म्यूजिक वीडियो तक जा पहुंचा और सपना सफल की सीढियां चढ़ती गईं. (pic credit: instagram)
सपना की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इन्स्टाग्राम पर उनके 2.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं.(pic credit: instagram)
25 सितंबर, 1990 को दिल्ली के महिपालपुर में जन्मी सपना चौधरी की ज़िंदगी बेहद उतार चढ़ाव भरी रही लेकिन उन्होंने कभी परेशानियों के आगे घुटने नहीं टेके. (pic credit: instagram)
इसके बाद सपना ने अपने अपीयरेंस पर भी खूब काम किया और अपने मेकओवर से सबको चौंका दिया. 2017 में वह बिग बॉस 11 में भी दिख चुकी हैं. (pic credit: instagram)
पिता घर चलाने वाले इकलौते सदस्य थे. उनकी मौत के बाद सपना के परिवार पर बहुत बड़ा संकट आ गया. कम उम्र में ही सपना परिवार का सहारा बनीं और उन्होंने नाच-गाकर पैसे कमाने शुरू कर दिए.(pic credit: instagram)
उनका पहला म्यूजिक एल्बम 'सॉलिड बॉडी रे' जबरदस्त हिट रहा और सपना के अच्छे दिन आने शुरू हो गए. (pic credit: instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -