Photos: सारा अली खान ने अपनी सेंशुअल अदाओं से फैंस को किया मदहोश, जनवरी की ठंड में बिकिनी पहन कराया ऐसे फोटोशूट
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. और अपने फैन्स के लिए हर रोज नई-नई फोटोज शेयर करती रहती है. हाल ही में सारा ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्लू स्विमसूट में कुछ बोल्ड फोटोज शेयर की है. इन फोटोज में अलग अंदाज में नजर आ रही है. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
अब हाल ही में सारा ने अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है जो फैन्स को काफी पसंद आ रही है. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
आखिरी बार वरूण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर वन में दिखने वाली सारी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती है. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
सारा ने अपनी एक्टिंग और हुनर से बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया है. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
बॉलीवुड के नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाली सारा अली खान आज यहां की फेमस अभिनेत्रियों में शामिल है. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
इंस्टाग्राम पर सारा के 30 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स और ये आंकड़ा हर दिन बढ़ता रहता है. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
सोशल मीडिया पर सारा काफी अच्छा कंटेंट शेयर करती रहती हैं जिसके चलते उनका काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
सारा का ये जबरदस्त अंदाज सोशल मीडिया पर टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. हर कोई सारा की इन तस्वीरों को फुरसत से देख रहा है. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
दरअसल, सारा इन दिनों वैकेशन एंजॉय कर रही हैं और अपनी शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रही हैं. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -