In Pics: ड्रग्स केस से जुड़ा सारा अली खान का नाम, जानें विवाद से लेकर ब्वॉयफ्रेंड्स तक की कहानी
सारा अली खान की दूसरी फिल्म 'सिंबा' थी, इसमें उन्होंने रणवीर सिंह के साथ काम किया. फिल्म सुपरहिट हुई. इसमें उनकी परफॉर्मेंस को भी काफी सराहा गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों विवादों में गिरी हुई हैं. कहा जा रहा है सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती ने पूछाताछ के दौरान एनसीबी को 25 सेलिब्रिटी के नाम बताए हैं. इसमें उन्होंने सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का नाम भी लिया है.
सारा अली खान का जन्म बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह के घर हुआ. वह 25 साल की हैं. उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यावय न्यूयॉर्क से इतिहास और राजनीति विज्ञान में स्नातक किया. वह सार्वजनिक तौर अपना धर्म इस्लाम बताती हैं.
रिया ने एनसीबी को बताया कि साल 2018 में थाईलैंड जर्नी के दौरान सारा अली खान ने सुशांत के साथ ड्रग्स ली थी. एनसीबी इस मामले को लेकर सारा अली खान को समन भेजने की तैयारी कर रही है. यहां हम आपको बता रहे सारा अली खान से विवाद और अफेयर के बारे में.
अमृता सिंह के साथ उनका दूसरा इब्राहिम अली खान भी रहते हैं. इब्राहिम और सारा की बॉन्डिंग भी काफी बेहतरीन है. दोनों साथ में वर्कआउट करते हैं. अक्सर साइकिलिंग पर भी दोनों साथ जाते हैं.
अमृता सिंह और सैफ अली खान के बीच तलाक होने के बाद वह अपनी मां अमृता सिंह के साथ ही रही रही हैं. लेकिन सैफ अली खान के साथ उनकी बॉन्डिंग बेहतरीन भी हैं.
साल 2018 में उन्होंने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया. इस दौरान उनका नाम सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी जोड़ा गया. हालांकि सुशांत और सारा दोनों ने इसे अफवाह करार दिया.
बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले उनका नाम देश के गृहमंत्री के पोते वीर पहाड़िया के साथ जुड़ा. वह उनके साथ रिलेशनशिप में थी. लेकिन वीर को उन्होंने लंबे वक्त तक डेट किया. उनकी ब्रेकअप की वजह उनकी उम्र और करियर रहा. हालांकि उन्होंने कभी खुल कर इस पर बात नहीं की.
इसके बाद सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ करण जौहर के पॉपुलर शो 'कोफी विद करण' में हिस्सा लिया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कार्तिक आर्यन को अपना क्रश बताया और उनके साथ डेट पर जाने का जिक्र किया.
फिर सारा अली और कार्तिक आर्यन के रिलेशनशिप की खबरे सामने आने लगी. इसी दौरान दोनों इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म लव आजकल 2 की शूटिंग की. शूटिंग के दौरान इनके लिपलॉक सीन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -