एक्सप्लोरर
ऑरेंज बिकिनी में दिखीं Sara Ali Khan, हॉटनेस देखकर फैंस हुए क्रेजी, तस्वीरें वायरल

1/12

हाल ही में सारा अपनी मां के साथ अजमेर शरीफ की दरगाह भी गई थीं. उन्होंने सभी को जुम्मा की मुबारकबाद भी दी थी.
2/12

सारा की ये तस्वीरें भी काफी पसंद की गई थी. इन पर भी फैंस ने काफी प्यार लुटाया था.
3/12

इंस्टाग्राम पर सारा के 30 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स और ये आंकड़ा हर दिन बढ़ता रहता है. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
4/12

सारा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- विटामिन सी का डेली डोज.इन तस्वीरों में सारा समुद्र किनारे धूप का आनंद ले रही हैं. सारा की इन तस्वीरों को अब तक 14 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
5/12

वैसे सारा अली खान इन दिनों वेकेशन के लिए मालदीव में है. यहीं के खूबसूरत बीच से सारा ने अपनी ऑरेंज बिकिनी में हॉट तस्वीरें शेयर की है जो काफी वायरल हो रही हैं
6/12

सारा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बिकिनी लुक की तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का तापमान बढ़ाती रहती हैं.
7/12

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. और अपने फैन्स के लिए हर रोज नई-नई फोटोज शेयर करती रहती है. हाल ही में सारा ने सोशल मीडिया पर ऑरेंज कलर की बिकिनी लुक में अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही है. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
8/12

सारा अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के काफी क्लोज हैं. वे अक्सर अपनी मां और भाई के साथ एंजॉय करती नजर आती हैं.
9/12

सारा अली खान ने साल 2018 में केदारनाथ फिल्म से अपना डेब्यू किया था. फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी. और इस फिल्म में उनके अपोज़िट थे सुशांत सिंह राजपूत. इसी साल उन्होंने दूसरी फिल्म की थी सिंबा.(Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
10/12

आखिरी बार वरूण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर वन में दिखने वाली सारी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती है. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
11/12

बॉलीवुड के नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाली सारा अली खान आज काफी फेमस अभिनेत्रियों में शामिल है. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
12/12

इससे पहले सारा ने ब्लू बिकिनी लुक में अपनी फोटोज शेयर की थीं (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion