बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान लॉकडाउन में अपने बचपन की यादों में डूबी दिखाई दे रही हैं. अब एक बार फिर से सारा ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपने बचपन की बेहद क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं. (Photo Credit: @saraalikhan95)
2/10
सारी की पुरानी तस्वीर के साथ लेटेस्ट लुक देखने के बाद आप यही कहेंगे कि वाकई उन्होंने काफी मेहनत की है. (Photo Credit: @saraalikhan95)
3/10
आपको बता दें कि सारा ने बॉलीवुड में डेब्यू से पहले अपना काफी वजन कम किया. कई बार वो लोगों को ये बता चुकी हैं कि कुछ असंभव नहीं है. अब सारा अली खान लगातार जिम जाती हैं और खुद को फिट रखती हैं. (Photo Credit: @saraalikhan95)
4/10
बता दें कि सारा अली खान सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रही हैं. जहां वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े सभी अप्डेट्स तस्वीरों और वीडियो के जरिए शेयर करती रहती हैं तो वहीं लॉकडाउन के दौरान वो अपनी पुरानी यादों में खोई और उन्हें फैंस से रूबरू कराती दिखाई दे रही हैं. (Photo Credit: @saraalikhan95)
5/10
सारा ने मदर्स डे पर मां अमृता और नानी रुखसाना सुल्ताना के साथ ये तस्वीर शेयर की थी. (Photo Credit: @saraalikhan95)
6/10
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "मोटे से पतले तक, आप लोगों को 8,395 दिनों से जानती हूं. अगर आप दोनों मेरे दोस्त रहोगे तो मैं हमेशा ही जीतुंगी." (Photo Credit: @saraalikhan95)
7/10
सारा अली खान ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, साथ ही फैंस फोटो के लिए एक्ट्रेस की जमकर तारीफें भी कर रहे हैं. (Photo Credit: @saraalikhan95)
8/10
आपको बता दें कि सारा अली खान की ये तस्वीर उनके पापा सैफ और करीना की शादी की है. इस दौरान उन्होंने अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती की थी. (Photo Credit: @saraalikhan95)
9/10
ग्रीन ड्रेस में दो छोटी बनाए शायद की किसी की नजरें सारा अली खान के बचपन पर ना टिके. (Photo Credit: @saraalikhan95)
10/10
इन तस्वीरों में सारा अली खान अपने दोस्तों के साथ दिखाई दे रही हैं. तस्वीरें देखने के बाद साफ हैं कि सारा बचपन से ही क्यूट और बिंदास रही हैं. (Photo Credit: @saraalikhan95)