सऊदी किंग सलमान की शान में तब आई कमी, जब उनका सोने का एस्केलेटर हुआ खराब
सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सउद हाल ही में रूस के दौरे पर हैं. सऊदी किंग के बारे में ये बात आप शायद ही जानते होंगे कि वो प्लेन से उतरने के लिए जिन एस्केलेटर (सीढ़ियों) का इस्तेमाल करते हैं वो सोने से बनी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मामलों के राज्यमंत्री अनवर गरगाश ने शुक्रवार को ट्वीट कर सऊदी नरेश सलमान की रूस यात्रा को 'सफल' बताया.
गरगाश ने कहा कि किंग सलमान की रूस यात्रा अरब के लोगों के लिए एक सफलता है. सऊदी अरब के साझा हितों और सकारात्मक कदम की यमन में पड़ोसी देशों के प्रभाव को निष्प्रभावी करने में अहम भूमिका है.
रूस की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान किंग सलमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले और कई हथियारों और ऊर्जा सौदों पर हस्ताक्षर किए.
एक अनुमान के मुताबिक सलमान की पूरी दौलत 1.4 ट्रिलियन डॉलर यानी 91,617,400,000,000.00 रुपए के करीब है. ऐसे में आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि उनके पास लुटाने के लिए कैसी अथाह संपत्ति होगी.
मगर सऊदी किंग की शान में तब कमी आ गई जब उनके रूस के दौरे पर उनका सोने का एस्केलेटर खराब हो गया और उन्हें अपने पैरों के सहारे सीढ़ियों से उतरना पड़ा.
उनके के साथ ये वाकया तब हुआ जब वह अपने ऐतिहासिक दौरे पर रूस के सरज़मी पर उतरने वाले थे. 81 साल के सऊदी किंग जैसे ही प्लेन से बाहर निकले, नीचे उतरने के लिए उस सोने के एस्केलेटर को उनके कदमों के नीचे रखा गया. चंद सेकेंड चलने के बाद वह सोने का एस्केलेटर खराब हो गया और नीचे उतरने का बाकी रास्ता किंग सलमान को अपने पैरों से पूरा करना पड़ा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -