एक्सप्लोरर
वैज्ञानिकों ने खोज निकाली ऐसी शार्क जो खाती है सिर्फ शाकाहारी भोजन
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/07162516/shark-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/5
![वैज्ञानिकों ने इन पर कई टेस्ट किए तब जाकर पता चला कि ये शार्क्स सिर्फ समुद्र में लगी घासें ही खाती है जिससे इनका पाचन अच्छा होता है. तस्वीर: एपी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/07153234/shark-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैज्ञानिकों ने इन पर कई टेस्ट किए तब जाकर पता चला कि ये शार्क्स सिर्फ समुद्र में लगी घासें ही खाती है जिससे इनका पाचन अच्छा होता है. तस्वीर: एपी
2/5
![मिआमी की यूनिवर्सिटी-इरविन और फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों की मानें तो खोज में पता चला कि इन्हें दूसरी शार्क से ज्यादा भूख भी लगती है. तस्वीर: एपी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/07153229/shark-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिआमी की यूनिवर्सिटी-इरविन और फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों की मानें तो खोज में पता चला कि इन्हें दूसरी शार्क से ज्यादा भूख भी लगती है. तस्वीर: एपी
3/5
![यह शार्क उस जगह ज्यादा पाई जाती हैं जहां समुद्री घासें अधिक होती हैं. बता दें कि इन शार्क्स का इलाका यही होता है. यहां झींगा और केकड़े भी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं क्योंकि ये सभी एक दूसरे पर वार नहीं करते हैं. वैज्ञानिकों को बहुत खोज करने पर पता चला है कि बोनेटहेड शार्क को शाकाहारी भोजन ज्यादा पसंद है वहीं इसी जगह पर दूसरी शार्क मांसाहरी खाना पसंद करती हैं. तस्वीर: एपी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/07153223/shark-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह शार्क उस जगह ज्यादा पाई जाती हैं जहां समुद्री घासें अधिक होती हैं. बता दें कि इन शार्क्स का इलाका यही होता है. यहां झींगा और केकड़े भी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं क्योंकि ये सभी एक दूसरे पर वार नहीं करते हैं. वैज्ञानिकों को बहुत खोज करने पर पता चला है कि बोनेटहेड शार्क को शाकाहारी भोजन ज्यादा पसंद है वहीं इसी जगह पर दूसरी शार्क मांसाहरी खाना पसंद करती हैं. तस्वीर: एपी
4/5
![बोनेटहेड नाम की शार्क हैमरहेड शार्क की कजिन ब्रदर है. यह शार्क मेक्सिको की खाड़ी, अटलांटिक तटों और अमेरिकी प्रशांत पर पाई जाती है. तस्वीर: एपी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/07153150/shark-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बोनेटहेड नाम की शार्क हैमरहेड शार्क की कजिन ब्रदर है. यह शार्क मेक्सिको की खाड़ी, अटलांटिक तटों और अमेरिकी प्रशांत पर पाई जाती है. तस्वीर: एपी
5/5
![आपको लगता होगा की शार्क सिर्फ खून की प्यासी होती है लेकिन आप गलत है. कुछ दिन पहले ही वैज्ञानिकों ने पहली ऐसी शार्क की प्रजाति को खोज निकाला है जो सिर्फ शाकाहरी भोजन का सेवन करती हैं. खास बात यह है कि ये शार्क समुद्र में लगी घास को खाती हैं. तस्वीर: एपी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/07153121/shark-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको लगता होगा की शार्क सिर्फ खून की प्यासी होती है लेकिन आप गलत है. कुछ दिन पहले ही वैज्ञानिकों ने पहली ऐसी शार्क की प्रजाति को खोज निकाला है जो सिर्फ शाकाहरी भोजन का सेवन करती हैं. खास बात यह है कि ये शार्क समुद्र में लगी घास को खाती हैं. तस्वीर: एपी
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बिहार
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)