आलिया ने अपने 25वें जन्मदिन पर शेयर की अपनी आने वाली फिल्म 'राजी' की तस्वीरें
अदाकारा आलिया भट्ट ने अपने 25वें जन्मदिन पर आने वाली फिल्म 'राजी' की कुछ तस्वीरें शेयर कीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'राजी' की दो तस्वीरें साझा की हैं. फिल्म के सह-कलकार विक्की कौशल ने आलिया को 'अद्भुत शख्स' बताया हैं.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली आलिया इसके बाद 'हाईवे', 'उड़ता पंजाब', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'डियर जिंदगी' जैसी फिल्मों में आपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकीं हैं.
बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं की गई है.
फिल्म साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान एक पाकिस्तानी व्यक्ति से एक कश्मीरी जासूस की शादी पर आधारित है.
महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी आलिया ने लिखा, फिल्में मैं सिर्फ जीने के लिए नहीं करती, बल्कि यह मुझे अहसास दिलाती हैं कि मैं जिंदा हूं.
आलिया की 'राजी' से करण ने अभिनेत्री का क्लोज शॉट साझा किया, जिसमें उन्होंने हल्का मेकअप किया हुआ है और साधारण सुनहरे रंग की कान की बालियां पहनी हैं.
उन्होंने आगे लिखा, इसलिए मैंने अपने 25वें जन्मदिन पर 'राजी' की शूटिंग के 25वें दिन की दो बेहतरीन तस्वीरें निकालीं और ट्रेलर आज से 25 दिन बाद (9 अप्रैल) जारी होगा. मुझे अपने जन्मदिन की बधाई!
यह फिल्म मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित है. यह हरिंदर सिक्का के उपन्यास 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित एक नाटक है.
ये वो तस्वीर है जिसे आलिया और 'राजी' के निर्माता करण जौहर ने फैंस के लिए फिल्म की एक झलकी के रूप में शेयर किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -