एक्सप्लोरर
इस फेस्टिवल में नींबू से सजाई जाती हैं बड़ी-बड़ी झांकियां, तस्वीरें देखेंगे तो दंग रह जाएंगे

1/17

बताते चलें, हर साल ये फेस्टिवल 17 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलता है. इस फेस्टिवल की कमाई का बड़ा हिस्सा चैरिटी के लिए दिया जाता है.
2/17

यकीनन आपने इतनी खूबसूरत तस्वीरें पहले नहीं देखी होंगी.
3/17

आप भी देखिए लैमन फेस्टिवल की ये खूबसूरत तस्वीरें.
4/17

2018 में झांकियों के स्कल्पचर में भगवान गणेश, हाथी, भारतीय रिक्शा आदि को सजाया गया था.
5/17

बता दें, पिछले साल इस फेस्टिवल में भारतीय थीम पर झांकियों को डिजाइन किया गया था.
6/17

लैमन फेस्टिवल में इन झांकियों को बनाने के लिए 5 फीट से लेकर 35 फीट ऊंचे स्कल्पचर बनाए जाते हैं.
7/17

आपको बता दें, इस फेस्टिवल की शुरूआत 1934 में हुई थी.
8/17

आपने फेस्टिवल तो बहुत देखे होंगे लेकिन क्या कभी लैमन फेस्टिवल के बारे में सुना है? सभी फोटोः गेटी इमेज
9/17

हैरानी की बात ये थी कि इन झांकियों को तैयार करने के लिए 5 लाख 140 मीट्रिक टन नींबू, संतरे और मौसमी जैसे खट्टे फलों का इस्तेमाल किया गया.
10/17

इस साल तकरीबन ढाई लाख लोगों ने इस फेस्टिवल में शिरकत की थी.
11/17

लैमन फेस्टिवल में फ्रांस के शहर मेंटन में नींबू और संतरे से सजी कई झांकियां बनाई जाती हैं.
12/17

2019 के लैमन फेस्टिवल की थीम थी "the fantastic worlds".
13/17

हर साल लैमन फेस्टिवल की अलग-अलग थीम होती है.
14/17

2019 में 86 वां लैमन फेस्टिवल मनाया गया.
15/17

हर साल फ्रांस में फरवरी में लैमन फेस्टिवल मनाया जाता है.
16/17

आज हम आपको जो तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं वो लैमन फेस्टिवल की हैं.
17/17

ये झांकियां 300 लोगों द्वारा तैयार की गई. इन झांकियों को बनाने की तैयारी एक महीने पहले से ही हो जाती है.
Published at :
Tags :
FranceView More
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट