देखें: दीपिका ने कैसे दिया किम को जवाब!
Photo Credit/ Instagram
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस कवर पेज पर दीपिका फुल स्लीव ब्लैक टॉप में बेहद ही खूबसूरत दिख रहीं हैं. उनके इस फोटो शूट की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब दीपिका इतनी खूबसूरत दिख रही हैं. उनकी कुछ और तस्वीरें आप भी देखें. सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गयी हैं.
'पेपर' फैशन और लाइफ स्टाइल के मामले में अमेरिका की नामी मैगजीन है. किम की न्यूड़ तस्वीरों को जगह देने वाली इस मैगजीन ने सिंतबर के अंक में दीपिका पादुकोण को अपने कवर में जगह दी है. दीपिका ने किम के उलट शूट करवाकर दिखा दिया कि हॉट का मतलब सिर्फ न्यूड होना नहीं होता है.
सोशल मीडिया सनसनी किम करदाशियां अपनी तस्वीरों और वीडियो के लिए चर्चाओं में बनी रहती हैं. पिछले साल पेपर मैगजीन के कवर के लिए किम ने जो शूट करवाया, वह सोशल मीडिया में वायरल हो गया था. इस मैगजीन के कवर फोटो में किम की न्यूड पिक्चर ने तहलका मचा दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -