वायरल हुईंं राधिका की GQ फ़ोटोशूट वाली तस्वीरें
आपको बता दें कि वे शादी-शुदा हैं और उनकी शादी साल 2012 ब्रिटिश संगीतकार बेनडिक्ट टेलर से हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराधिका को फिल्म 'बदलापुर', 'हंटर' और 'मांझी द माउंटेन मैन' से बॉलीवुड में अलग पहचान मिली साथ ही बहुत तारिफे भी बटोरी.
राधिका ज़ल्द ही फिल्म 'पैडमैन' में अक्षय कुमार के अपोजिट लीड रोल में नज़र आएंगी.
उन्होंने 2012 में अनुराग कश्यप की 'ईव टीसिंग' और 'द डे आफ्टर एवरीडे' में अपनी अदाकारा का लोहा मनवाया. ये फिल्में यू-टुयूब पर रिलीज़ हुईं थीं. उसके बाद राधिका ने 2015 में सुजॉय घोष की फिल्म 'अहिल्या' में काम भी किया. इस फिल्म ने सोशल मीडिया पर तो जैसे आग ही लगा दी.
राधिका का जन्म साल 1985 में महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. उन्होंने 2005 में फिल्म 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की.
लगातार अच्छे अभिनय से दिग्गज अभिनेत्रियों से इतर राधिका मे अपनी एक अलग पहचान बना ली है.
शूट की तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट की हैं.
ये फ़ोटोशूट उन्होंने GQ मैग्ज़ीन के लिए कराया है.
दरअसल उन्होंने एक फ़ोटोशूट कराई है जिसकी तस्वीेरें तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
ताज़ा तस्वीरों में आप हिंदी सिनेमा में तेज़ी से स्थापित हुईं अदाकारा राधिका आप्टे को देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -