Katrina Kaif के इस विंटर लुक की हो रही है तारीफ, देखिए एक्ट्रेसेस के बेस्ट विंटर लुक्स की तस्वीरें
ब्लू डेनिम और टी-शर्ट के जैकेट और लॉन्ग बूट्स में जान्हवी कपूर का बेहतरीन विंटर लुक सामने आ चुका है. (Pic credit: Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपरिणीति ठंड से बचने के लिए लेदर आउटफिट्स ओ तवज्जो देती हैं.(Pic credit: Instagram)
कंगना रनौत के विंटर वार्डरोब में स्टाइलिश ट्रेंच कोट और स्कार्फ शामिल हैं जिसमें उनका लुक बेहतरीन दिखता है. (Pic credit: Instagram)
कटरीना कैफ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह विंटर लुक में नज़र आ रही हैं. उनका यह लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. विंटर लुक में कटरीना ऑरेंज लोअर और टी-शर्ट के साथ आर्मी प्रिंट की ओवरसाइज्ड जैकेट में दिख रही हैं. (Pic credit: Instagram)
कटरीना कई बार फेशेनेबल विंटर आउटफिट्स में दिख चुकी हैं. ओवरसाइज्ड स्वेट शर्ट के साथ लेदर पेंट्स में कटरीना का स्टाइलिश लुक देखने को मिला था. (Pic credit: Instagram)
प्रियंका की विंटर वार्डरोब में बेसिक डेनिम जींस शामिल है जिससे वह अपने लुक को स्टाइलिश बनाती हैं. (Pic credit: Instagram)
अमेरिका में रह रहीं प्रियंका चोपड़ा भी अपने स्टाइलिश विंटर लुक्स के लिए जानी जाती हैं. लेदर जैकेट और वुलन स्कार्फ में प्रियंका का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला था. (Pic credit: Instagram)
बेसिक वाइट क्रॉप टॉप और जींस के ऊपर दीपिका ने सर्दी से बचने के लिए बॉम्बर जैकेट पहनी जो कि स्टाइल स्टेटमेंट बन गया.(Pic credit: Instagram)
लेदर टाइट ब्लैक पेंट और ब्लैक जैकेट में दीपिका का स्टनिंग विंटर लुक देखने को मिला था. (Pic credit: Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -