राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रा, इस वजह से हैं चर्चा में
हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि राहुल इस धार्मिक यात्रा का सियासी इस्तेमाल करने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं. फोटोः ट्विटर
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहुल गांधी के कैलाश मानसरोवर यात्रा लगातार विवादों में हैं. नेपाल के एक स्थानीय अखबार की खबर के मुताबिक, इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने नॉनवेज खाया है. ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है. हालांकि काठमाण्डू के होटेल र्याडिसेन जहां राहुल गांधी रूके थे, के होटल प्रबंधन और एक वेटर के बयान में फर्क सामने आ रहा है. ऐसे में ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि राहुल गांधी ने नॉनवेज खाया या नहीं. फोटोः ट्विटर
हालांकि इन तस्वीरों में राहुल गांधी दिखाई नहीं दे रहे. इनकी ये यात्रा 12 दिनों की है. वे चीन के रास्ते कैलाश मानसरोवर गए हैं. फोटोः ट्विटर
ट्विट करते हुए राहुल ने ये भी लिखा कि एक इंसान तब ही कैलाश जाता है जब उसे बुलावा आता है, मैं काफी खुश हूं कि मुझे ये मौका मिला है. फोटोः ट्विटर
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने ये भी लिखा है कि मानसरोवर झील का पानी काफी शांत है. यहां किसी तरह की नफरत नहीं है. फोटोः ट्विटर
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 30 अगस्त शुक्रवार को शाम 5.30 बजे काठमाण्डू पहुंच गए थे. वहीं से राहुल गांधी वहां की खूबसूरती की कई तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर रहे हैं. फोटोः ट्विटर
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -