House Tour: 2600 स्क्वायर फीट के अपार्टमेंट में रहते हैं सोनू सूद, बेहद आलीशान बना है घर, देखें INSIDE तस्वीरें
सोनू सूद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके लिये उनका घर जन्नत है. वो अपने घर में जितना सुकून महसूस करते हैं वो कही और नहीं करते.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें, सोनू सूद का ये शानदार आलीशान घर ZZ आर्किटेक्ट्स के ज़ुबिन ज़ैनुद्दीन और कृपा ज़ुबिन ने डिजाइन किया है.
सोनू ने अपने घर में एक ऐसा पोर्शन भी रखा है जहां वो जिम करते हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे के साथ वर्कआउट करते हुए तस्वीर को शेयर किया था.
ये तस्वीर उनके बालकनी एरिया की है. सोनू सूद के बारे में बताया जाता है कि उन्हें शांति माहौल में रहना बहुत पसंद है. सोनू सूद दिन का कुछ समय बालकनी एरिया में बिताना पसंद करते हैं.
सोनू सूद के बेटे ने अपने कमरे में फुटबॉलर क्रिसटीआनो रोनालडो की तस्वीरें लगाई हुई हैं. साथ ही कमरे की पूरी फ्लोरिंग वुडन कराई हुई है.
सोनू सूद के घर में गौतम बुद्ध के कई मूर्ती हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने डाइनिंग एरिया के पास एक मंदिर भी बनवाया हुआ है.
सोनू सूद के कमरे की बात करें तो उन्होंने अपना कमरे की दीवारे लाल कराई हुई हैं. कमरे से अटैच बाथरूम पूरा शीशे से बना हुआ है.
सोनू सूद के लिविंग रूम में इटालियन फ्लोरिंग हो रखी है. उन्होंने अपने लिविंग रूम में शानदार सोफा रखवाया हुआ है साथ ही पेंटिंग से दीवारे सजाई हुई हैं.
सोनू सूद मुंबई में 2600 स्क्वायर फीट अपार्टमेंट में रहते है. अपने करियर में ग्रोथ से पहले सोनू सूद ने इस घर को अपने नाम कर लिया था. बताया जाता है, उनके घर की लोकेशन इतनी कनविनिएंट है कि उन्होंने फिर कभी अपना घर बदलने का नहीं सोचा.
सोनू सूद के इस घर में 4 बड़े कमरे हैं. इस घर में सोनू अपने माता-पिता समेत अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं. बताया जाता है कि सोनू वास्तू में बहुत यकीन करते हैं इसलिये उन्होंने अपना घर पूरा वास्तू के हिसाब से बनवाया है.
देश में कोरोना महामारी के चलते लगाये गए लॉकडाउन के बाद लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाने वाले सोनू सूद का मुंबई का घर बेहद शानदार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -