‘प्लेब्वॉय’ नहीं है तो क्या, इंस्टा पर लोगों की धडकनें बढ़ा रही है ये हसीना
उनकी तस्वीरें देखकर लगता है जैसे वे इंस्टा उनके लिए हॉलीडे डेस्टिनेशन हैं जहां वे हमेशा आकर अपनी तस्वीरें फैंस को दिखाती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजर्सी में पैदा हुई एरिजोना में पली बढ़ी रेचल के आज इंस्टाग्राम पर चाहने वालों की कमी नहीं है. फोटोः इंस्टाग्राम
आज रेचल इंस्टाग्राम की 20 सेक्सिएस्ट मॉडल्स में से एक है. रेचल को ये खिताब 2017 अप्रैल में दिया गया था. फोटोः इंस्टाग्राम
रेचल का इंस्टाग्राम उनकी हॉट और न्यूड तस्वीरों से भरा पड़ा है. फोटोः इंस्टाग्राम
ये प्लेब्वॉय मॉडल रेचल मोर्टेंसन. प्लेवब्वॉय मैग्जीन बेशक बंद हो गई हो लेकिन रेचल अपनी तस्वीरों से आज भी अपने फैंस का दिल जीत रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
रेचल को अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने में जरा भी गुरेज नहीं है. फोटोः इंस्टाग्राम
ये देखिए रेचल की हॉट तस्वीरें. फोटोः इंस्टाग्राम
रेचल सेमी न्यूड फोटो खिंचवाने में भी बेहद सहज महसूस करती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
रेचल को पढ़ने को बहुत शौक है. वे कोशिश करती हैं कि शाम को आठ बजे के बाद वे अपनी पसंदीदा बुक पढें. फोटोः इंस्टाग्राम
रेचल एक बेटे की मां भी हैं. जब रेचल घर पर होती हैं तो कुकिंग करना पसंद करती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
रेचल में लोगों को लिंडसे पेलास, शार्लोट मैककिनी के साथ अप्टन जैसी सेलेब्स की झलक दिखती है. फोटोः इंस्टाग्राम
प्लेब्वॉय के अलावा रेचल रोलिंग स्टोन और जीक्यू मैग्जीन के लिए भी फोटोशूट करवा चुकी है. फोटोः इंस्टाग्राम
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -