गोवा में हॉलीडे और रोड ट्रिप्स का आनंद ले रही हैं तनीषा मुखर्जी
इन तस्वीरों में आप दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी अमर फिल्म देने वाली अदाकारा की बहन तनीषा को देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउनकी ये ताज़ा तस्वीरें गोवा की हैं और तस्वीरों से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि वे वहां कितान एंजॉय कर रही हैं.
तनीषा मुखर्जी का जन्म 3 मार्च 1978 को हुआ था. तनुर्षी मुखर्जी फिल्म निर्देशक शोमु मुखर्जी और तनूजा मुखर्जी की बेटी हैं. तनीषा मुखर्जी ने तमिल, तेलुगु फिल्मों में भी काम किया हैं. बॉलीवुड में काम किया लेकिन ज्यादा ना चल पाने की वजह से उन्होंने टीवी का रुख किया. वे कुछ टीवी रिएलटी शोज़ का हिस्सा भी रही हैं.
तनुर्षी मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'Sssshhh...' फिल्म से की थी. इसके बाद उन्होंने राम गोपाल वर्मा की 'सरकार' में भी काम किया था. जिसमें उनके साथ लीड रोल में महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन थे.
आपको याद होगा कि तनीषा नील एंड निक्की जैसी फिल्म में नज़र आईं थीं. लेकिन उनकी ये फिल्म बुरी तरह से पिट गई.
हाल ही में तनीषा ने छुट्टीयों का मज़ा लेने के लिए बाइक से मुंबई से पुणे तक का सफर किया. आगे देखें उनकी चंद और तस्वीरें-
तनीषा मुखर्जी ने टीवी में रिएलटी शो 'बिग-बॉस 7' और 'खतरों के खिलाड़ी' में भी काम किया है. बिग-बॉस 7 में साथ आए अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी देखते ही देखते पक्के दोस्त बने फिर दोनों एक दूसरे बेहद करीब आ गए थे. इसके बाद अफवाह उड़ी कि दोनों की बीच अफेयर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -