बी-टाउन के इन कलाकारों ने कुछ यूं मनाया दशहरे का त्योहार
यूं तो भारत में हर एक त्योहार का अपना अलग महत्व होता है. मगर बात करें नवरात्रि और दशहरे की तो... साल में एक बार आने वाले इस त्योहार का अक्सर हर किसी को इंतजार रहता है. फिर चाहे वो खास हों या आम, सभी के दिलों में नवरात्रि और दशहरे के उमंग सर चढ़ कर बोलती हैं. तो आइए हम आपको दिखाते हैं कि टीवी की दुनियां के उन कलाकारों को जिन्होंने नवरात्रि और दशहरे के त्योहार बेहद धूम-धाम से मनाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीना की ही तरह उतरन सीरियल में उनकी जोड़ीदार तपस्या यानि रश्मी देसाई भी इस मौके पर खास लग रही थीं.
सीरियल उतरन में इच्छा का किरदार निभाने वाली टीना दत्ता भी कुछ इस अंदाज में नजर आईं
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु भी अपने परिजरनों के साथ दशहरे का त्योहार मनाती हुई.
करिश्मा शर्मा जिन्हें उनके बोल्ड अंदाज में रागिनी एमएमएस 2 के पोस्टर पर देखा गया था.
तस्वीरों में आप मशहूर अदाकारा मंदिरा बेदी को देख सकते हैं.
मंदिरा ने कुछ दिनों पहले त्रिशूल लेकर देवी दुर्गा का रूप धारण किया था.
टीवी एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी
टीवी की मशहूर जो़ड़ी दिव्यांका और विवेक दहिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -