तस्वीरों में - मशहूर मैगजीन के लिए कैटरीना कैफ और सलमान खान ने कराया फोटोशूट
कैटरीना की आने वाली फिल्म की बात करें तो कैटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'स्वैग से स्वागत' रिलीज किया गया है. जिसका कैटरीना ने जमकर प्रमोशन किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइससे पहले फिल्म के पोस्टर्स और ट्रेलर भी रिलीज कर दिए गए हैं. जिन्हें देखने के बाद फिल्म में होने वाले जबरस्त एक्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. अब फिल्म सलमान और कैटरीना की हो तो उससे एक्शन और रोमांस की उम्मीद रखना तो लाजमी है.
इन तस्वीरों में वह अपनी आने वाली फिल्म में उनके को-स्टार और सुपरस्टार सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं.
सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई है.
कैटरीना ने हाल ही में मशूहर मैगजीन के लिए फोटो शूट करया है. कैटरीना ने इन तस्वीरों को वोग मैगजीन के लिए क्लिक कराया है.
देखें कैटरीना की तस्वीरें
फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. ये फिल्म में साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' का सीक्वल है, इसमें भी सलमान और कैटरीना की जोड़ी ने जमकर धमाल मचाया था. 2012 के बाद सलमान औक कैटरीना की जोड़ी को एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए काफी बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं.
कैटरीना कैफ बॉलीवुड में एक ऐसी अदाकारा हैं जो जिनके ऊपर किसी भी तरह का आउटफिट सूट करता है. फिर चाहे वो वेस्टर्न हो या इंडियन या फिर कोई ग्लैमरस ड्रेस, कैटरीना हर अंदाज में खूबसूरत नजर आती हैं.
बता दें कैटरीना ने अपनी एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें वह साड़ी पहनी हुई नजर आईं. कैटरीना की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वेस्टर्न लुक से परे कैटरीना इस तस्वीर में भारतीय संस्कृति को दर्शाती नजर आ रही हैं. साड़ी, गहनें, बिंदी और गजरे में कैटरीना बला सी खूबसूरत नजर आ रही हैं.
मगर कैटरीना की दूसरी तस्वीर पर गौर करें तो वह पिछली तस्वीर से बेहद अलग नजर आ रहा है. बोल्ड अवतार में कैटरीना का लुक उनकी पिछली तस्वीर से अलग ही कहानी बयान कर रहा है. कैटरीना का यह लुक बेहद ही बोल्ड नजर आ रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -