जे ज़ेड, रिहाना के साथ Annual Diamond Ball में नज़र आईं बियोंसे!
ये रही वो तस्वीर जिसे अबतक लाखों लाइक्स और कमेंट्स मिले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App36 साल की बियोंसे अमेरिका समेत दुनियाभर में बहुत फेसम हैं.
तस्वीरों में आप दिग्गज अमेरिकी पॉप स्टार बियोंसे को देख सकते हैं. ऑलिव ग्रीन ड्रेस में नज़र आ रहीं बियोंसे की ये तस्वीरें तब ली गईं जब वे तीसरा Annual Diamond Ball अटेंड करने पहुंचीं. इसका आयोजन अमेरिका की सबसे पॉश जगहों में शामिल Wall Street में किया गया था. इस दौरान करोड़ों दिलों की धड़कन ये सिंगर बेहद खूबसूरत लग रही थीं और फ़ोटोग्राफर्स ने इन्हें कैद करने का कोई मौका मिस नहीं किया.
वहीं बियोंस के पति का नाम जे ज़ेड है. वे एक मशहुर रैपर हैं.
इंस्टाग्राम पर उन्हें 106 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
बियोंस ने अपनी प्रेगनेंसी को इंस्टाग्राम पर बहुत अच्छे से संजोया है.
ये भी बताते चलें कि बियोंस ने अपनी प्रेगनेंसी की ख़बर इंस्टा पर एक तस्वीर पोस्ट करके सार्वजनिक थी.
बियोंस पहले से ब्लू इवी नाम की नन्हीं बच्ची की मां हैं. ब्लू की उम्र पांच साल है.
बताते चलें कि बियोंसे ने हाल ही में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -