Viral: इंस्टाग्राम पर छाईं अनुष्का शर्मा की ये तस्वीरें
वैसे फिल्म का ट्रेलर उतना ही प्रॉमिसिंग है जितना इन तस्वीरों में अनुष्का का फैशन और देखने से तो यही लग रहा है कि ये शाहरुख की कमबैक फिल्म हो सकती है. देखें फिल्म का ट्रेलर I lost my ring & found Harry! What else does this journey have in store for me? #JHMSTrailer @iamsrk @redchilliesent @imtiazaliofficial A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on Jul 21, 2017 at 4:23am PDT
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की ये तस्वीरें इंस्टा पर छाई हुई हैं.
फिल्म में उनके अपोज़िट काम कर रहे शाहरुख और वे मिलकर इस अंगूठी को खोजते हैं और फिल्म की कहानी इसी के ईर्द-गिर्द घूमती है.
दरअसल उनकी आने वाली फिल्म जब हैरी मेट सेजल में उनकी सगाई की रिंग खो जाती है.
अनुष्का ने इनमें से ये तस्वीर अपनी टाइमलाइन पर पोस्ट करके कैप्शन में लिखा है- क्या बात कर रहे हो, तुम्हें रिंग (अंगूठी) मिल गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -