हैले बेरी ने इंस्टाग्राम पर फैलाई अपनी हॉटनेस की आग!
Soaring over Toronto for TIFF #KingsMovie #TIFF17 A post shared by Halle Berry (@halleberry) on Sep 13, 2017 at 2:57pm PDT
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपांच दशक से अधिक का सफल जीवन जीने वाली हैले अबतक 40 फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं.
हैले को Catwoman और Swordfish जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
इससे पहले हालांकि उनके स्टाफ की तरफ से भी इन अफवाहों को खारिज कर दिया गया था.
बताते चलें कि वे दो बच्चों की मां हैं.
उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी प्रेगनेंसी की अफवाहों पर चुटकी लेते हुए कहा था कि ज़्यादा खाना खाने के बाद उनका पेट फूल गया था.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर इन अफवाहों पर विराम लगाया.
51 साल की दिग्गज हॉलीवुड अदाकारा हैले बेरी ने अपनी ये बेहद हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -