एक्सप्लोरर
कामसूत्र 3डी की अदाकारा शर्लिन चोपड़ा ने एक बार फिर इंस्टा पर लगाई आग

1/15

वे हैदराबाद से ताल्लुक रखती हैं.
2/15

उनका असली नाम मोना चोपड़ा है.
3/15

आपको बता दें कि वे फेमस शो बिग बॉस के तीसरे सीज़न का भी हिस्सा थीं.
4/15

वहीं वे रेड स्वास्तिक नाम की एक और फिल्म में भी काम कर चुकी हैं.
5/15

उनकी पिछली फिल्म वजह तुम हो थी.
6/15

शर्लिन एमटीवी के शो Splitsvilla का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
7/15

33 साल की ये अदाकारा 5.5 फीट की है.
8/15

बताते चलें कि इंस्टा पर उनके 361,000 फॉलोअर्स हैं.
9/15

संभव है कि इसी वजह से वे इंस्टा जैसे प्लेटफॉर्म से अपनी पहचान वापस पाने की कोशिश कर रही हैं.
10/15

शर्लिन की ये फिल्म लटकी रह गई और फिलहाल उनके पास कोई काम नहीं.
11/15

हालांकि कुछ दिनों के बाद इनके बीच का झगड़ा खत्म हो गया था.
12/15

इसके बाद 2014 में ही इस फिल्म ने शर्लिन और इस फिल्म के निर्देशक रूपेश पॉल के बीच झगड़े पर सुर्खियां बटोरी थीं.
13/15

इसी के बाद उन्हें काफी फेम हासिल हुआ था.
14/15

बताते चलें कि 2012 में इस फिल्म से जुड़ी शर्लिन की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं.
15/15

'कामसूत्र 3डी' की अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने इंस्टा परअपनी बेहद हॉट तस्वीरें पोस्ट की हैं.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion