कामसूत्र 3डी की अदाकारा शर्लिन चोपड़ा ने एक बार फिर इंस्टा पर लगाई आग
वे हैदराबाद से ताल्लुक रखती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउनका असली नाम मोना चोपड़ा है.
आपको बता दें कि वे फेमस शो बिग बॉस के तीसरे सीज़न का भी हिस्सा थीं.
वहीं वे रेड स्वास्तिक नाम की एक और फिल्म में भी काम कर चुकी हैं.
उनकी पिछली फिल्म वजह तुम हो थी.
शर्लिन एमटीवी के शो Splitsvilla का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
33 साल की ये अदाकारा 5.5 फीट की है.
बताते चलें कि इंस्टा पर उनके 361,000 फॉलोअर्स हैं.
संभव है कि इसी वजह से वे इंस्टा जैसे प्लेटफॉर्म से अपनी पहचान वापस पाने की कोशिश कर रही हैं.
शर्लिन की ये फिल्म लटकी रह गई और फिलहाल उनके पास कोई काम नहीं.
हालांकि कुछ दिनों के बाद इनके बीच का झगड़ा खत्म हो गया था.
इसके बाद 2014 में ही इस फिल्म ने शर्लिन और इस फिल्म के निर्देशक रूपेश पॉल के बीच झगड़े पर सुर्खियां बटोरी थीं.
इसी के बाद उन्हें काफी फेम हासिल हुआ था.
बताते चलें कि 2012 में इस फिल्म से जुड़ी शर्लिन की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं.
'कामसूत्र 3डी' की अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने इंस्टा परअपनी बेहद हॉट तस्वीरें पोस्ट की हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -