थैंक्सगिविंग की तस्वीरों से गुलज़ार हुई प्रियंका की इंस्टाग्राम टाइमलाइन
वे हिंदी सिनेमा से लंबे समय से दूर हैं लेकिन उनका जलवा हर ओर कायम है और वे लगातार लाइमलाइट में बनीं रहती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबताते चलें कि अमेरिकी टीवी सीरीज़ क्वॉन्टिको में ब्रेक मिलने के बाद प्रियंका अमेरिका की होकर रह गई हैं. उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच बुरी तरह से असफल रही लेकिन फिर भी उनका जलवा कायम है.
इस तस्वीर में आप प्रियंका के साथ फिल्म प्रोडयूसर मोबिना को देख सकते हैं.
दोनों ने थैंक्सगिविंग के इस मौके को जमकर एंजॉय किया जिसकी तस्वीरें और बूमरैंग भी दोनों ने ही पोस्ट किए.
हिंदी फिल्म द हिरो से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली प्रियंका की अगली फिल्म अंदाज़ ने धमाल मचा दिया और उसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
वैसे तो इस त्यौहार की जड़ें धार्मिक हैं लेकिन दुनियाभर के लोग इसे धर्म से इतर भी मनाते हैं और ये लंबे सयम से चला आ रहा है.
अमेरिका और कनाडा जैसे देशों के अलावा ये जर्मनी और जापाना जैसे देशों में भी मनाया जाता है. कनाडा में ये अक्टूबर के दूसरे सोमवार को मनाया जाता है. वहीं अमेरिका में ये नवंबर के चौथे ब़हस्पतिवार को मनाया जाता है.
थैंक्सगिविंग अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में मनाया जाता है. इस दौरान अच्छी फसल और बीतते साल का शु्क्रिया अदा करने के लिए सेलिब्रेशन होता है.
ये तस्वीरें इस साल के थैंक्सगिविंग सेलिब्रेशन की हैं जिनमें वे अपने दोस्तों के साथ नज़र आ रही हैं.
दो करोड़ के ज़्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाली प्रियंका चोपड़ा ने अपनी ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -