Who wore it better: किम ने इस बड़े आयोजन में पहना वही ब्लेज़र जो सोनम ने सालों पहले पहना था
बताते चलें कि सालों पहले बॉलीवुड की फैशन डीवा सोनम कपूर ने इसे पहनकर धमाल मचा दिया था. ऐसा कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि देसी गर्ल सोनम इसमें कि से ज़्यादा बोल्ड लग रही थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppLACMA Art + Film Gala का आयोजन लॉस एंजेलिस के County Museum of Art में किया गया था.
बीते साल पेरिस में उनके साथ हुए लूट कांड के बाद उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी लेकिन वे फिर से धमाका करने लग गई हैं.
इस दौरान उन्होंने ये हॉट ब्लेज़र पहन रखा था.
तस्वीरों में आप सोशल मीडिया और रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां को देख सकते हैं.
बताते चलें कि भारत की सेलिब्रिटीज़ के जहां 10-20 मिलियन के बीच इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं वहीं किम 104 मिलियन फॉलोअर्स की मालकिन हैं.
इसमें किम कर्दाशियां वेस्ट बेहद सेक्सी और बोल्ड लग रही थीं.
वे LACMA Art + Film Gala में शिरकत करने पहुंचीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -