महिला के रूप में हम हर दिन हर घंटे अलग भूमिका निभाते हैं: तापसी पन्नू
जैकलीन और वरुण धवन जैसे इंटरटेनर्स वाली इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा कब का पार कर लिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबताते चलें कि हाल ही में आई तापसी की फिल्म जुड़वा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धामल मचा दिया है.
वे आगे कहती हैं कि ऐसा इसलिए है क्योंकि वे इस बात की आदर्श हैं कि महिलाएं जीवन में कई भूमिकाएं निभा सकती हैं.
वेबसाइट 'नयका डॉट कॉम' की संस्थापक और सीईओ, फाल्गुनी नायर ने कहा, हमारा मानना है कि तापसी हमारे अभियान के लिए एकदम सही भागीदार हैं.
नयका ने पिछले साल सोहा अली खान और शौर्य संध्या के साथ इस विषय पर जागरूकता बढ़ाने की शुरुआत की थी.
'पिंक' और 'नाम शबाना' में नजर आ चुकीं अभिनेत्री ने कहा, महिला के रूप में हम हर दिन हर घंटे अलग भूमिका निभाते हैं. हम न सिर्फ गृहिणी, पत्नी, बहन, बेटी हैं, बल्कि आंत्रप्रन्योर और बॉस भी हैं, इसलिए हैशटैग ब्रेक करते हैं.
एक वीडियो में तापसी ने अपनी कई भूमिकाओं- सैनिक, विलेन, इंजीनियर और एक्टर- को प्रस्तुत किया है.
तापसी ने ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी नयका के 'ब्रेकदहैशटैग' कैंपेन से अपने आप को जोड़ा है.
अदाकारा तापसी पन्नू ने महिलाओं में बहुआयामी संभावनाओं (Multidimensional Possibilities) का जश्न मनाने के लिए एक सामाजिक जागरूकता पहल टीपी में शामिल हुईं हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -