Paparazzi ने किया दिशा और टाइगर की नाक में दम, कैमरा लिए लिफ्ट तक चले आए!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाकी की तस्वीरें-
इससे असहज होकर दिशा लिफ्ट में मुंह फेरकर खड़ी हो गईं और जैसे तैसे टाइगर उन्हें वहां से लेकर निकले.
दिशा और टाइगर को लेकर वहां मौजूद paparazzi में ऐसी दीवानगी थी कि कैमरे लिए इन लोगों ने उनका लिफ्ट तक जाना मुहाल कर दिया.
इस प्रीमियर के दौरान दिशा ने एक फ्लोरोसेंट वन पीस पहन रखा था जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
एक तरफ टाइगर की गर्लफ्रेंड दिशा को उनकी बोल्डनेस और हालिया फिल्मों से काफी चर्चा मिली है.
तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म जगत से दूर रहीं उनकी बहन कृष्णा को उनकी उम्दा इंस्टाग्राम तस्वीरों के लिए जाना जाता है.
दोनों एक दूसरे के काफी करीब दिखे और हाथों में हाथ डाल भीड़ के बीच से गुज़रते नज़र आए.
इस दौरान टाइगर की गर्लफ्रेंड दिशा और उनकी बहन कृष्णा के बीच अच्छी ट्युनिंग नज़र आई.
ये सारे टाइगर और निधी अग्रवाल की ताज़ा फिल्म मुन्ना माइकल का प्रीमियर अटेंड करने पहुंचे थे.
तस्वीरों में बायीं ओर बॉलीवुड अदाकार टाइगर श्राफ, बीच में उनकी बहन कृष्णा और दायीं और टाइगर की गर्लफ्रेंड, बॉलीवुड अदाकारा दिशा पटानी नज़र आ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -