किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सेलेना ने इंस्टा पर पोस्ट की तस्वीरें
ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा फॉलोअर्स वाली सेलिब्रिटी सेलेना गोमेज ने अपनी इंस्टा टाइमलाइन पर पोस्ट की हैं. इनके साथ एक लंबा पोस्ट लिखकर सेलेना ने जानकारी दी है कि वे इतने दिनों तक पब्लिक लाइफ और अपने काम के प्रमोशन से दूर क्यों थीं. फैंस लगातार सवाल उठा रहे थे कि वे अपना नया म्युज़िक एल्बम प्रमोट क्यूं नहीं कर रहीं, वो भी तब जब उन्हें इस एल्बम पर खुद बहुत नाज़ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसेलेना ने ये भी बताया है कि Lupus को लेकर बहुत सारी गलत जानकारियों फैली हुई हैं और उन्होंने www.lupusresearch.org नाम की एक वेबसाइट पर जाकर लोगों से इसके बारे में और जानकारी लेने को कहा है.
उन्होंने इस दौरान साथ निभाने के लिए परिवार वालों, दोस्तों और शुभचिंतकों का शु्क्रिया अदा किया है. लेकिन इन सबसे ऊपर उन्होंने एक महिला, Francia Raisa का शुक्रिया अदा किया है. दरअसल Francia का अलग से शुक्रिया इसलिए भी बनता है क्योंकि ये वही महिला हैं जिन्होंने सेलेना को अपनी किडनी दी है.
उनका और पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का अफेयर दुनिया के सबसे चर्चित अफेयर्स में शामिल रहा है.
अच्छे-अच्छे सेलिब्रिटीज़ जितने फॉलोअर्स हज़ारों पोस्ट करके नहीं बटोर पाए उतने सेलेना ने 14,00 से कम पोस्ट्स में हासिल किए हैं.
File Photo: उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए लिखा है कि वे Lupus नाम की बीमारी से उबर रही थीं. इस बीमारी की वजह से उन्हें अपनी किडनी बदलवानी पड़ी और वे इसी से उबरने के लिए आराम का सहारा ले रही थीं. उन्होंने आगे बताया कि उनके पूरे हेल्थ के लिए ये करना बहुत ज़रूरी था. वे लिखती हैं कि इस बीच उनके साथ जो भी हुआ है वो तफ्तीश से फैंस के साथ शेयर करेंगी.
इंस्टा पर वे दुनिया में सबसे ज़्यादा फॉलो की जाने वाली सेलिब्रिटी हैं.
यहां उन्हें 127 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
आगे देखें कि इंस्टा पर और कैसी तस्वीरें पोस्ट करती हैं इस प्लेटफॉर्म पर दुनिया में सबसे ज़्यादा फॉलो की जाने वाली ये सेलिब्रिटी-
बताते चलें कि सेलेना अमेरिकी पॉप इंडस्ट्री का सबसे बड़ा नाम हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -