इसे पढ़कर सेलेना के फैंस का दिल खुशी से झूम उठेगा
इंस्टा पर सबसे ज़्यादा फॉलोअर्स की मालकिन का कहना है कि यह इससे ज्यादा इस बारे में है कि वे संगीत के लिए क्या रचनात्मक कर सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवे आगे कहती हैं, मैंने इसके लिए कितने साल दिए हैं और मैं कुछ नया लाना चाहती हूं और ये चार्ट में ऊपर रहने या पसंद फैंस के लिए नहीं है.
बीबीसी रेडियो वन के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “हो सकता है वाली बात नहीं है बल्कि एक एल्बम रिलीज होगा और यह कहना सही होगा कि लोग जानते हैं कि मैं म्युज़िक को कितना चाहती हूं.
पॉप स्टार सेलेना गोमेज अपने नए म्युज़िक एल्बम पर काम कर रही हैं. यह एल्बम अगले साल रिलीज होगा. सेलेना ने इसकी पुष्टि की है.
गोमेज ने इस साल कई गाने रिलीज किए जिनमें “बैड लायर”, “फेटिश” और “वोल्व्स” शामिल हैं. लेकिन साल 2015 में आए उनके एल्बम ‘रिवाइवल’ के बाद से उनका कोई एल्बम रिलीज नहीं हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -