कैमरों को देख लुका-छिपी का खेल खेलने लगे पापा शहरुख की गोद में बैठे अबराम!
बताते चलें कि गौरी-शाहरुख के तीन बच्चों में अबराम सबसे छोटे हैं, वहीं उनकी एक 17 साल की बेटी सुहाना और 19 साल के बेटे आर्यन भी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचार साल के अबराम ने अपना हाथ में मौजूद खिलौने से अपना चेहरा छिपा लिया फिर भी उनकी झलक तो कैमरे को मिल ही गई.
लाखों दिलों की धड़कन अबराम ने इस बार भी जब कैमरा देखा तो लुका-छिपी का खेल खेलने लगे.
अबराम अब कैमरे और उनकी लाइट्स को समझने लगे हैं और कई बार ऐसा होता है कि कैमरा देखकर वे चेहरा छिपा लेते हैं.
शाहरुख अपनी पत्नी गौरी के Designs Store से लौट रहे थे और तभी पापा-बेटे की ये तस्वीरें ले ली गईं.
तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख ख़ान ने अपने कलेजे के टुकड़े अबराम को कैसे गले से लगा रखा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -