'जब हैरी मेट सेजल' का प्रमोशन कर भारत वापस लौटे SRK ने किसी को नहीं देखने दी अबराम की सूरत
तस्वीरों में आप चार अगस्त को रिलीज़ होने वाली फिल्म जब हैरी मेट सेजल के सितारे शाहरुख ख़ान और अनुष्का शर्मा को देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेखने वाली बात ये होगी कि इस दौर में आ रहे बाकी के क्लिकबेट ट्रेलर्स की तरह इस ट्रेलर का भी फिल्म से कोई लेना-देना नहीं या इम्तियाज़ अली फिर से शाहरुख और अनुष्का की केमिस्ट्री का वो जादू पर्दे पर उतार पाए हैं जो रब ने बना दी जोड़ी में नज़र आया था.
इन्हीं के साथ अनुष्का ने अपनी करियर का अगाज़ा फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से किया था. हैरी मेट सेजल का ट्रेलर प्रॉमिसिंग है. अनुष्का और शाहरुख की केमिस्ट्री ट्रेलर में तो अच्छी है.
अपने प्रोडक्शन तले बनी पहली फिल्म फिलौरी के प्रदर्शन से अनुष्का काफी खुश होंगी और सोने पर सुहागा ये की उनकी आने वाली फिल्म उसी सितारे यानी शाहरुख ख़ान के साथ है.
फैन और रईस जैसी फिल्मों के स्ट्रगल करने के बाद शाहरुख को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. वहीं फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज़ की पिछली फिल्म तमाशा भी ऑफबीट होने की वजह से बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर पाई थी. उन्हें भी फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
ये तस्वीरें तब मुंबई एयरपोर्ट पर ली गईं जब शाहरुख और अनुष्का दुबई से लौटकर भारत वापस आए. दोनो अपनी आने वाली फिल्म हैरी मेट सेजल की प्रमोशन के लिए मुंबई में मौजूद हैं.
शाहरुख ने अबराम को इस कदर गले से चिपका रखा था कि वहां मौजूद कोई फ़ोटोग्राफर उनकी एक भी ऐसी तस्वीर नहीं ले पाया जिसमें अबराम की शक्ल नज़र आ रही हो.
लेकिन हैरत की बात ये है कि अक्सर मीडिया के सामने पोज़ करने वाले अबराम को शाहरुख ने अपने कलेजे में छुपा रखा है.
सबसे ख़ास बात ये है कि इम्तियाज़ अली की आने वाली फिल्म के सितार शाहरुख की गोद में उनकी जिगर के टुकड़े अबराम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -