इस लिस्ट में सबसे पहली फिल्म का नाम आता है इम्तियाज़ अली निर्देशन में बनी ‘जब हैरी मेट सेजल.’ फिल्म में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा लीड रोल में नज़र आए थे. फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी और कहानी की बात करें तो दर्शकों को कुछ खास नहीं लगी थी. फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ साल 2017 में रिलीज हुई थी.
2/5
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म फैन बॉलीवुड में एक बार फिर से अपनी चमक लोगों के बीच बिखेरने की उम्मीद से पर्दे पर आए शाहरुख खान कुछ खास नहीं कर सके. ये फिल्म भी सुपर फ्लॉप साबित हुई थी. आपको बता दें, शाहरुख खान की फिल्म को मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित की गई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान ने अच्छे और बुरे किरदार को निभाते हुए नज़र आए थे.
3/5
फिल्म ज़ीरो में शाहरुख एक बौने की भूमिका निभा रहे थे. हर सीन को हर फ्रेम को वीएफएक्स की वजह से तीन बार शूट किया जाता था. हालांकि, कहानी दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आई और यहां तक कि आलोचकों ने भी इसे एक अंगूठा दिखा दिया.
4/5
बिल्लू: इस फिल्म में करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी कई बड़े सितारे नज़र आए थे. लेकिन प्रियदर्शन की ये फिल्म एक मलयालम फिल्म की रीमेक थी जो बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी. इस फिल्म को लेकर काफी बवाल हुआ था और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर असफल ही रही.
5/5
पहेली: यह उन फिल्मों में से एक थी जहां शाहरुख ने अपने लुक के साथ काफी एक्सपेरिमेंट किया और राजस्थान में एक ग्रामीण की भूमिका निभाई. इस फिल्म में रानी मुखर्जी उनकी को-स्टार थीं और फिल्म के निर्देशक अमोल पालेकर थे.