शाहरुख खान ने विराट-अनुष्का को ट्विटर पर भेजा प्यार, कहा- ये हुई ना असली रब ने बना दी जोड़ी
बता दें अनुष्का शर्मा ने अपनी पहली फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' यश राज बैनर के तले की थी. इस फिल्म की आपार सफलता ने अनुष्का को रातो रात स्टार बना दिया. इतना ही नहीं इस फिल्म में अनुष्का के अपोजिट कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनुष्का विराट के साथ साउथ अफ्रीका भी जाएंगी. जहां विराट आने वाली सीरीज की तैयारी करेंगे और अनुष्का उनके साथ नए साल का वेलकम करेंगी. अनुष्का जनवरी के पहले हफ्ते में भारत वापस आएंगी. इसके बाद वो अपने नए प्रोजेक्ट आनंद एल राय की फिल्म की तैयारी शुरु करेंगी. इस फिल्म के उनके साथ शाहरुख खान नजर आएंगे.
अपनी शादी की अधिकारिक पुष्टि करते हुए अनुष्का और विराट ने ट्विटर पर लिखा कि ''आज हमने एक दूसरे के साथ रहने की कसम खाई . इस खबर को आपके साथ शेयर करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है. आपके प्यार ने हमारे इस सफर को और भी खास बना दिया है.''
इसी क्रम में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी नव विवाहित जोड़ी को ट्विटर के जरिए अपना प्यार भेजा है.
शादी की खबर के बाद विराट और अनुष्का को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. ऐसे में तमाम बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की सेलिब्रिटीज ने विराट और अनुष्का को बधाई दी है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शादी कर ली है. लंबे समय से खबरों में रहने के बाद विराट और अनुष्का ने आज एक दूसरे के साथ सात फेरे लेकर हमेशा एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें ली हैं.
शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा, ''ये हुई न असली रब ने बना दी जोड़ी! मेरी शुभकामनाएं आप दोनों के साथ है. ऊपरवाला आप को खुशियां नवाजे.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -